Asli Awaz

नोएडा: दीवार तोड़कर रिहायशी सोसायटी में घुसी बस, 1 की मौत एक घायल

नोएडा के सेक्टर-118 में एक बस दीवार तोड़कर रिहायशी सोसायटी में घुस गई. इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. मगर, अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. नोएडा पुलिस का कहना है कि घायल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

DCP विद्या सागर मिश्रा ने बताया, यह सड़क दुर्घटना नोएडा के सेक्टर 118 में श्री राम अपार्टमेंट के पास हुई. एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोसायटी में घुसी बस एक टूरिस्ट बस है. यह संतुलन खोने के बाद श्री राम अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर जा गिरी.

CAPTCHA