Asli Awaz

यूरोप में जान की दुश्मन बने ये 4 उद्योग…हर दिन हो रही 7000 लोगों की मौतें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में यूरोप के लोगों के बीच बढ़ते गलत खानपान की वजह से हो रहे नुकसान के बारे में रिपोर्ट शेयर की है. रिपोर्ट में चार तरह की इंडस्ट्री के बारे में कई अहम खुलासे किए हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरे यूरोप में एल्कोहल, तंबाकू, अल्ट्रा प्रोसीड फूड और फौसिल फ्यूल, चार ऐसी इंडस्ट्रीज हैं जो यूरोप में 27 लाख मौतों की जिम्मेदार है.

‘कमर्शियल डिटर्मिनेंट्स ऑफ नॉन कम्युनिकेबल डिज़ीज इन WHO यूरोप रीजन’ नाम की इस रिपोर्ट में दुनिया भर की हेल्थ बॉडीज से इन इंडस्ट्रीज को रोकने के लिए सख्त कानून लागू करने का आह्वान किया गया है. WHO के यूरोप रीजन के डायरेक्टर हैंस क्लूज ने एक बयान में कहा, “ये चार उद्योग यूरोप के 53 देशों में हर दिन कम से कम 7 हजार लोगों की जान लेते हैं.”

WHO ने इन चार उद्योगों पर सार्वजनिक नीतियों में बाधा डालने का आरोप लगाया है. साथ ही गलत विज्ञापन, सोशल मीडिया में गलत प्रचार, साइंस का मजाक आदि जैसे आरोप लगाए गए हैं. WHO का कहना है कि कंपनियों की ये नीतियां स्वास्थ्य लक्ष्यों को हासिल करने में मुश्किल पैदा करती हैं.

लागू हो सख्त कानून

WHO ने कहा है कि सभी विभागों की प्राथमिकता लाभ कमाना है. इन इंडस्ट्रीज का बाजार में एक बड़ा हिस्सा है जिसकी वजह से ये अक्सर पॉलिटिकल पॉवर्स पर भी असर डालती हैं. WHO के मुताबिक यूरोप में लगभग 60 फीसदी एडल्ट और एक तिहाई बच्चे मोटे (सामान्य से ज्यादा वजन वाले) हैं.

2017 के डेटा से पता चला है कि यूरोप में दिल की बीमारी और कैंसर से होने वाली पांच में से एक मौत गलत खाने की आदतों का नतीजा थीं. WHO ने देशों से गलत खानपान का सामान बनाने वाली कंपनियों पर सख्त कानून लागू करने का अह्वान किया है. रिपोर्ट पेश करते हुए लोगों से अपील की गई है कि उन्हें हमेशा अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए.

इंडस्ट्री कर रही सिस्टम को कंट्रोल

हैंस क्लूज ने कहा है कि इन इंडस्ट्रीज का नेटवर्क इतना बड़ा है कि ये सरकारों की पॉलिसी मेकिंग में भी दखल दे रही हैं. क्लूज ने देशों से आग्रह किया है कि वे कंपनियों की एकाधिकार प्रथाओं और लॉबिंग के चलन को रोकने के लिए कदम उठाएं.

CAPTCHA