Asli Awaz

क्रिकेट खेलने में कर रहा था डिस्टर्ब, बच्चे ने स्टम्प से मारकर काट दी युवक की नाक

देवरिया में एक वारदात सामने आई है. यहां मामूली विवाद में 13 साल के लड़के ने युवक पर क्रिकेट स्टम्प से हमला कर दिया और युवक की नाक कटकर दो हिस्सों में बंट गई. आनन-फानन में युवक को इमरजेंसी पहुंचाया गया. वहां उसका प्राथमिक उपचार कर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया.

इस सम्बंध में सलमेपुर कोतवाली प्रभारी उमेश बाजपेयी ने बताया कि चकरवा आसरे दास गांव के बागीचे में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. सभी बच्चों की उम्र 13-14 वर्ष के करीब थी. इस दौरान गांव का ही एक युवक नशे की हालत में बच्चों से जबरदस्ती उलझ गया. उसने एक बच्चे को बुलाया और अपना मोबाइल देकर खुद का विडियो बनाने के लिए कहा. जब बच्चे ने मना किया तो छोटे से डंडे से बच्चे को युवक ने पीट दिया.

बच्चे ने तंग होकर किया हमला
इस पर बच्चे ने आक्रोश में आकर स्टम्प से युवक पर हमला कर दिया. स्टम्प के नुकीले हिस्से से चोट लगने पर युवक की नाक दो हिस्सों में बंट गयी. युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया और क्रिकेट खेल रहे बच्चे मौके से भाग निकले.इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को सलेमपुर सीएचसी भिजवाया और सलेमपुर कोतवाली को सूचना दी.

युवक गोरखपुर रेफर
युवक की स्थिति को देखते हुए सीएचसी सलेमपुर के डॉक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भेज दिया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया. वहां युवक का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस हमला करने बच्चे के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.

CAPTCHA