Asli Awaz

थप्पड़ कांड में बढ़ेंगीं कंगना की मुश्किलें, कुलविंदर कौर के समर्थन में उतरे किसान, होगा बड़ा आंदोलन!

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों विभिन्न किसान संगठनों के चिंतन शिखर लग रहे हैं. इसी बीच अन्नदाता किसान यूनियन ने भी हरिद्वार में तीन दिवसीय सम्मेलन किया. इस सम्मेलन में किसानों की मांगों पर चिंतन किया गया. साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर का समर्थन किया गया. किसानों ने कहा अगर किसान की बेटी कुलविंदर कौर के खिलाफ कोई भी नाजायज कार्यवाही की जाती है तो किसान यूनियन कुलविंदर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.

 

बता दें हरिद्वार के अलकनंदा घाट पर आयोजित तीन दिवसीय अन्नदाता किसान यूनियन के सम्मेलन में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह विर्क ने कहा सरकार स्वामीनाथन कमेटी को जल्द लागू करवा कर एमससपी गारंटी जल्द लागू करे. किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी के साथ फसल की लागत के अनुसार भुगतान किया जाये. आनु‌वांशिक रूप से संशोधित (GM) बीज बाजार में आने से रोका जाये. यमुना खादर दिल्ली में DDA द्वारा आधग्रहीत जमीन में निष्तारण गरीब मजदूर के हित में निस्तारण किया जाये.

इसके अलावा हाल में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़कांड पर भी किसानों ने प्रशासन को चेताया, किसानों ने कहा अगर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर के खिलाफ कोई नाजायज कार्रवाई की गई तो अच्छा नहीं होगा. किसानों ने कहा कुलविंदर कौर के साथ हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

 

CAPTCHA