Asli Awaz

मुंबई-पुणे में ED ने की छापेमारी, 8 करोड़ रुपये जब्त, IPL मैचों के प्रसारण और सट्टेबाजी मामले में कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले वेबसाइट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है. ED ने बुधवार 12 जून को मुंबई और पुणे में कुल 19 जगहों पर छापेमारी की है. ED ने यह कार्रवाई IPL मैचों के अवैध प्रसारण और सट्टेबाजी के मामले में की है. केंद्रीय एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि फेयरप्ले ऐप के जरिये लोकसभा के नतीजों पर भी सट्टेबाजी हुई थी.

ED ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 12 जून को ‘फेयरप्ले’ वेबसाइट के मुंबई और पुणे में 19 ठिकानों पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कैश, बैंक फंड, डीमैट अकाउंट होल्डिंग्स और लग्जरी घड़ियां जब्त या फ्रीज की गईं, जिनका मूल्य 8 करोड़ रुपये है. साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि पोर्टल IPL मैचों के अवैध प्रसारण और लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों सहित विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल था.

‘फेयरप्ले’ से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा दर्ज की गई एक FIR से सामने आया है. वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने फेयरप्ले स्पोर्ट LLC और अन्य के खिलाफ 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस से शिकायत की थी.

ED ने कहा कि जांच में पाया गया कि फेयरप्ले ने विभिन्न फर्जी बैंक खातों के जरिये जनता से धन एकत्र किए और फिर उस धन को फर्जी बिलिंग में शामिल फार्मा कंपनियों में जमा किया गया. बाद में इन कंपनियों से धन को हांगकांग, चीन और दुबई में स्थित विदेशी फर्जी संस्थाओं में भेजा गया. इसके लिए फर्जी संस्थाओं के 400 से अधिक बैंक खातों का उपयोग किया गया.

CAPTCHA