Asli Awaz

दुर्ग: पुलिस ने किंग गैंग का किया पर्दाफाश, 6 लाख रुपए के गहने और सामान जब्त, गिरफ्तार चारों आरोपियों के गले में गैंग का लोगो

दुर्ग पुलिस ने जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले किंग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 2 नाबालिग सहित गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के गले में पीछे ताज का लोगो और अंग्रेजी में किंग का टैटू बना हुआ पाया गया.

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ये काफी खतरनाक चोर गिरोह है. इनके पास से 5 लाख 75 हजार रुपए से अधिक का चोरी का सामान जब्त किया गया है.

दुर्ग एसपी ने बताया कि इन लोगों ने जिले में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. शिवपारा दुर्ग निवासी एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28-29 मार्च की रात उसके सूने मकान में घुसकर किसी ने लाखों का सामान पार कर दिया. उसने बताया कि चोरों ने उसके घर में घुसकर गहने, म्यूजिक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा और उसका डीवीआर तक चोरी कर लिया है.

एसपी के निर्देश पर दुर्ग पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने आरोपियों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया. इस दौरान उन्हें दिखा कि कुछ लड़के सड़क पर लगे CCTV कैमरे के वायर को काट रहे हैं. पुलिस को उनके ऊपर संदेह हुआ और इसके बाद पता लगाया गया कि ये लड़के कौन हैं.

मामले का मुख्य आरोपी शिवपारा दुर्ग निवासी अमन यादव (21) है. उसने अपने पड़ोसी दीपेश ठाकुर (21) और दो नाबालिग लड़कों की मदद से कई चोरियों को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पहले भी हत्या के अपराध में अमन जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर था. जेल से बाहर आते ही उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने प्रवीण सेन के सूने मकान में चोरी की है. उन्होंने वहां से सोने का मांगटीका, अंगूठी, लॉकेट के साथ चांदी की पायल, करधन और अन्य गहनों सहित म्यूजिक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, DVR और नगद रकम चोरी की थी.

पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रवीण सेन के घर से चोरी हुए सामान और सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग ₹6 लाख का माल बरामद किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA