Asli Awaz

मचेगा घमासान, ‘पुष्पा’ से मुकाबला करने आ रही है स्त्री, रिलीज डेट से टीजर तक, सबकुछ पता चल गया

बॉक्स ऑफिस का खेल बहुत निराला है. कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में हर हफ्ते आती हैं. और अगर त्योहार का समय हुआ तब तो फिल्मों का क्लैश समझ जाइये कि तय है. कई सारी फिल्में ऐसी होती हैं जिनमें बड़ी स्टार कास्ट भी होती है. अब 15 अगस्त 2024 के मौके पर कई सारी फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है. हाल ही में अजय देवगन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम 3 की रिलीज को आगे के लिए टाल दिया है. उनकी फिल्म भी पहले 15 अगस्त को आने वाली थी. लेकिन अब वे दिवाली पर ये मल्टीस्टारर फिल्म लाएंगे. इसी बीच एक तरफ अजय देवगन ने जहां अपनी फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाई है वहीं श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 भी 15 अगस्त को ही रिलीज करने की योजना बना रही हैं. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है.

मुंज्या फिल्म से है खास कनेक्शन

मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से. 15 अगस्त 2024. आज से मुंज्या फिल्म के साथ आप सभी स्त्री 2 फिल्म का टीजर भी देख सकते हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी. इसमें श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स शामिल थे. इस बार फिल्म में तमन्ना भाटिया की भी एंट्री हो गई है. फिल्म की स्टारकास्ट तगड़ी है और इसका इंतजार भी फैन्स को काफी समय से था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म आने के लिए तैयार है. पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. लो बजट में बनी ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने में सफल रही थी.

 

महाक्लैश को तैयार

15 अगस्त को पहले से ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के लिए जनता बेकरार बैठी है. इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में भी 15 को ही रिलीज हो रही है. वहीं ये तारीख एक महाक्लैश इसलिए बन जा रही है क्योंकि इसी दिन दो और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. जॉन अब्रॉहम की फिल्म वेदा 15 अगस्त 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा अब तो श्रद्धा कपूर ने भी अपनी फिल्म की रिलीज इस तारीख को ही रख ली है. मतलब साफ है. हर तरफ घमासान ही घमासान बॉक्स ऑफिस के मैदान पर देखने को मिलेगा.

CAPTCHA