Asli Awaz

3 दिन, 9 सत्र… पत्रकारिता महाकुंभ में होगी भविष्य के भारत में मीडिया की भूमिका पर चर्चा

भोपाल। राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी, वेद प्रकाश वैदिक से लेकर अभय छजलानी जैसे कलमवीरों की नगरी इंदौर देश दुनिया के आसमान पर अपनी खबरों की छाप छोड़ी है। पुराना सिलसिला आज भी बरकरार है, आगे भी निरंतर रहने वाला है। अपने शहर की इन धरोहर के लिए गौरांवित होने के लिए पिछले 5 वर्षों से पत्रकारिता महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में इस बार भी पत्रकारिता के नए आयाम जोड़ने की तैयारी की जा रही है। तीन दिवसीय यह आयोजन इसी माह की 21 तारीख से शुरू होगा।

स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि 3 दिन के इस आयोजन में अलग अलग सत्रों में पत्रकारिता की विभिन्न शाखाएं लहराएंगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देशभर के ख्यात पत्रकार और साहित्यकार अपने ज्ञान को साझा करेंगे। कार्यक्रम को संबल और साकार रूप देने के लिए प्रदेश और देश भर में सेवाएं दे रहे 200 से ज्यादा पत्रकार और मीडियाकर्मी मौजूद रहेंगे। खरीवाल ने बताया कि इस महाकुंभ के दौरान मप्र में राजनीतिक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के एक वरिष्ठ पत्रकार को नरेश मेहता स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

तीन दिन की प्रमुख कड़ियां
स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि 3 दिन के कार्यक्रमों में विविधता भी है और सबकी रुचि एवं जरूरत का ख्याल भी इस दौरान रखा गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 21 जून को भविष्य का भारत और मीडिया, दल बदल और विपक्ष का दल जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस दिन टीवी एंकरिंग की मास्टर क्लास भी होगी। उन्होंने बताया कि 22 जून को कार्टून और मोबाइल पत्रकारिता पर केंद्रित कार्यक्रम होंगे। जबकि समापन सत्र 23 जून को भी कई बड़े आयोजन होंगे। खारीवाल ने बताया कि महाकुंभ के तीनों दिन हर शाम को सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे।

CAPTCHA