Asli Awaz

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 25 राउंड फायर, ड्रोन से भेजी थी 6 किलो हेरोइन, 45 करोड़ कीमत

पाकिस्तान की ओर से भारत में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की कोशिश लगातार की जा रही है. शुक्रवार देर रात दो कार्रवाई में भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से कुल 9 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

BSF और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 13K के पास कैलाश पोस्ट के नजदीक ड्रोन के माध्यम से हेरोइन गिराई गई. BSF के जवानों ने तड़के पौने 4 बजे ड्रोन की आवाज सुनी तो उन्होंने ड्रोन पर 25 से 30 राउंड फायर किए. फायरिंग की घटना के बाद ड्रोन आंखों से ओझल हो गया. BSF के जवानों और पुलिस ने इलाके में सर्च शुरू किया. इसी दौरान एक खेत से दो पैकेट बरामद हुए, जिसमें 6 किलो हेरोइन मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

वहीं, अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके में भी शुक्रवार देर रात को गांव 44 पीएस में ग्रामीणों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तस्कर भी हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे हुए थे. ग्रामीणों को देखकर तस्करों ने फरार होने की कोशिश की और हवाई फायरिंग की. तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की. तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन मौके से दो पैकेट हेरोइन बरामद हुए हैं. इन दोनों पैकेट में 3 किलो हेरोइन है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए है. रायसिंहनगर क्षेत्र में पुलिस और BSF ने 4 संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है.

CAPTCHA