Asli Awaz

चुनाव के बाद कांग्रेस शासित राज्य में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार ने दी फैसले को हरी झंडी

Karnataka Fuel Price Hike: कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेल्स टैक्स में बढ़ा दिया है. इसके बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो गई. राज्य में पेट्रोल 3 रुपये और डीजल 3.20 रुपये महंगा हो गया. सरकारी आदेश के अनुसार, पेट्रोल 25.92 से 29.84% और डीजल 14.34% से 18.44% तक सेल्स टैक्स बढ़ा दिया है.

राज्य सरकार ने 15 जून को पेट्रोल और डीजल पर कर में वृद्धि की घोषणा की है. राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, कर्नाटक बिक्री कर (केएसटी) पेट्रोल पर 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है. वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा. बेंगलुरू में इस समय पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

CAPTCHA