Asli Awaz

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 8 नक्सली ढेर, CM विष्णुदेव साय बोले- ‘जब तक लक्ष्य पूरा नहीं…’

Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है. इसी सिलसिले में शनिवार (15 जून) को नारायणपुर जिले के ओरछा थाना इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया. वहीं, इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि नक्सलियों के खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है.

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है”.

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर

सीएम ने आगे जानकारी देते हुए बताया, ”घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं. उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे.”

रायपुर में एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगल में उस समय एनकाउंटर शुरू हुआ, जब चार जिलों नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकली थी. पिछले कुछ दिनों में इन इलाकों में कई बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है. 7 जून को दंतेवाड़ा में सात नक्सली मारे गए थे.

इससे पहले 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 7 नक्सली मारे गए थे. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए थे.

CAPTCHA