Asli Awaz

गंदी सीट, अधपका खाना…किसी बुरे सपने से कम नहीं था सफर, यात्री ने Air India पर लगाया बड़ा आरोप

एक यात्री ने एअर इंडिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उसने कहा है कि नई दिल्ली ने नेवार्क (AI 105) जाने वाली एअर इंडिया की बिजनेस क्लास की फ्लाइट में उसे अधपका खाना परोसा गया. जिस यात्री ने यह आरोप लगाया है उसका नाम विनीत के (Vineeth K) है. विनीत ने बताया कि एअर इंडिया की इस फ्लाइट में सफर करना किसी बुरे सपने से कम नहीं था.

उन्होंने X पर टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया की इस फ्लाइट पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि खाड़ी देश की एअरलाइन एतिहाद में सस्ती दर पर यात्रा के लिए टिकट मिल रहा था इसलिए उन्होंने एअर इंडिया को चुना क्योंकि यह अमेरिका के लिए नॉन स्टॉप सर्विस देती है. विनीत के ने बताया कि उन्होंने ऑफिस ट्रिप के लिए बिजनेस क्लास में टिकट बुक किया था.

गंदी थी बिजनेस क्लास की सीट

फ्लाइट में बैठने के बाद देखा कि सीट साफ नहीं थी. खराब हालत में थी और 35 में से कम से कम 5 सीट बैठने लायक नहीं थी. इसके अलावा फ्लाइट 25 मिनट लेट टेक ऑफ हुई. टेक ऑफ के बाद जब मैंने सोने की कोशिश की तो सीट फ्लैट नहीं हो रही थी क्योंकि उसका सिस्टम खराब था. वह काम नहीं कर रहा था. 10 मिनट ट्राई करने के बाद मैंने क्रू को रिक्वेस्ट किया.

TV स्क्रीन भी नहीं कर रहा था काम

इसके बाद उन्होंने मुझे दूसरे सीट पर जाने को कहा. इसके बाद यहां मैं सो गया. सोकर उठने के बाद जब खाना परोसा गया तो खाना अधपका था. टीवी स्क्रीन काम नहीं कर रहा था. ओपन करने पर ‘नोट फाउंड एरर’ आ रहा था. इन सबके बाद उन्होंने मेरा सामान भी तोड़ दिया. विनीत ने कहा कि 5 लाख रुपये की राउंड ट्रिप थी, जो बेकार हो गई. विनीत के इस आरोप पर अभी तक एयरलाइन का कोई बयान सामने नहीं आया है.

CAPTCHA