Asli Awaz

गुटखा खरीदकर नहीं लाई 7 साल की मासूम तो कर दी हत्या, फिर शव को बोरे में डालकर फेंका, दो महीने बाद…

कर्नाटक के कोप्पल में पुलिस ने दो महीने पहले हुई 7 वर्षीय बच्ची की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. गांव के ही एक शख्स ने बच्ची को सिर्फ इस वजह से मार डाला क्योंकि उसने उसके लिए गुटखा खरीदकर लाने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

घटना कोप्पल के किन्नल गांव की है. 20 अप्रैल को एक महिला ने थाने में अपनी बेटी अनुश्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बताया था कि उसकी बेटी 18 अप्रैल को घर से गायब हो गई है. उसे हर जगह ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिली. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बच्ची की तलाश शुरू की. बाद में 21 अप्रैल को बच्ची का शव घर के ही पास एक खंडहर पड़े मकान के अंदर मिला.

बच्ची का शव बोरे में बंद था. उससे बदबू आनी शुरू हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तब पता चला कि बच्ची के सिर पर डंडे से जोरदार हमला किया गया था. इस कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिर आगामी तफ्तीश शुरू की. अनुश्री की हत्या की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई थी. दो महीनों तक पुलिस मामले की जांच करती रही. आखिरकार पुलिस को आरोपी मिल ही गया.

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस ने जब गांव के कई सारे लोगों से पूछताछ की तो उन्हें 51 साल के सिद्धलिंगैया पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर सिद्धलिंगैया ने अपना जुर्म कबूल लिया. बताया कि उसने बच्ची से गुटखा खरीदकर लाने को कहा था. बच्ची तब अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी. उसने गुटखा लाने से इनकार कर दिया. सिद्धलिंगैया को ये बात नागवार गुजरी. उसने फिर बच्ची को अकेला पाकर उसके सिर पर डंडे से जोरदार हमला कर दिया. आरोपी ने कहा कि वो बच्ची को सिर्फ सबक सिखाना चाहता था. लेकिन डंडे से चोट के कारण बच्ची की मौत हो गई. इससे वो बुरी तरह डर गया. उसने फिर बोरे में बच्ची के शव को डाला और खंडहर पड़े मकान में फेंक दिया.

सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि आरोपी सिद्धलिंगैया को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी. क्योंकि उसने सिर्फ अपने गुस्से के चलते 7 साल की मासूम को मार डाला.

CAPTCHA