ब्रिटेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोग पुलिस अधिकारियों को ‘राक्षस’ तक कहकर संबोधित कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एक गाय खेतों से भाग गई थी. पुलिस ने उसे रोकने के लिए उस पर अपनी गाड़ी ही चढ़ा दी. मामले में होम सेक्रेटरी ने एक्शन लेने की मांग की है. वीडियो किसी रिहायशी इलाके का लग रहा है. पुलिस ने एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा किया. आम लोग इस घटना पर काफी भड़के हुए हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को शुक्रवार रात 8:55 पर सूचित किया गया था कि एक गाय सड़क पर खुली घूम रही है. वो खेतों से भागी थी. गाड़ी चढ़ने के कारण गाय के पैरों पर बडे़ घाव आए हैं. उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं लोगों की मांग है कि पुलिस को उनके किए की सजा दी जानी चाहिए. एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘यूके मैं इससे बहुत दुखी हूं. ऐसा लग रहा है जैसे एक गाय अपने खेत से भाग गई हो. पुलिस को लगता है कि उसे अपनी कार से कुचलना ठीक है. ये असल में पुलिस के लिए घृणित है. कुछ भी हो, इस देश के साथ गलत है.’
होम सेक्रेटरी जेम्स क्लेवर्ली का कहना है, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने के पीछे कोई कारण था. मैंने इस पर स्पष्टीकरण मांगा है. ऐसा लगता है कि ये अनावश्यक रूप से किया गया है.’ पश्चिम लंदन के फेलथम में रहने वाले 22 साल के गवाह और गोदाम में काम करने वाले काई बेनेट्स ने कहा, ‘गाय के दाहिने पैर में बहुत सारी खरोंचें थीं, वहां की त्वचा उतर गई थी. गाय ने एक बार गाड़ी चढ़ाए जाने के बाद दोबारा उठने की कोशिश की और उन्होंने (पुलिस ने) दोबारा उसे पीछे की तरफ धकेल दिया. उसकी गर्दन और उसके शरीर के ऊपरी आधे हिस्से तक गाड़ी ले आए, ताकि वो उठ न सके. मैं बस यही कह सकता हूं कि यह अमानवीय है.’
UK – I am so upset by this.
What looks like a young cow has escaped from her field. The police think it’s ok to ram her with their police car.
This is truly disgusting of the police. Wtf is wrong with this country 😳😱
— Bernie (@Artemisfornow) June 15, 2024
पुलिस ने कहा कि मामला उसके प्रोफेशनल स्टैंडर्ड डिपार्टमेंट को भेज दिया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि इंडिपेंडेंट ऑफिस फॉर पुलिस कंडक्ट (IOPC) को भी सूचित कर दिया गया है और उचित समय पर रेफरल किया जाएगा. शनिवार तड़के लोगो ने गाय को पास के खेत में ले जाने में मदद की. उसके मालिक का पता लगा लिया गया है और एक पशु चिकित्सक ने गाय की चोटों का इलाज किया. चीफ इंस्पेक्टर सैम एडकॉक ने कहा, ‘मुझे पता है कि इससे परेशानी हुई है और मैं लोगों को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. गाय को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी के इस्तेमाल का फैसला अन्य तरीकों के विफल होने के बाद ही लिया गया था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘घटना के कारणों की जांच होगी, लेकिन हमारा ध्यान हर समय जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर रहता है. मैं जानता हूं कि इस घटना के वीडियो शेयर हो रहे हैं, जो जनता को परेशान करने वाले लग सकते हैं. मैं अनुरोध करूंगा कि हमारी जांच में मदद के लिए ये वीडियो सीधे हमें भेजे जाएं.’