Asli Awaz

बृजमोहन आज देंगे विधायकी से इस्तीफा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के घर जाकर सौंपेंगे त्याग पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद और प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विधायक के इस्तीफों को लेकर लगाए जा रहे कयास अब खत्म हो गया है। सोमवार की शाम 4 बजे वो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास स्थान पर जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे। श्री अग्रवाल रायपुर दक्षिण से नौवीं बार विधायक बने थे। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में रायपुर सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख के मतों से हराया था।

सीएम साय जब कहेंगे तब दे दूंगा इस्तीफा 

उल्लेखनीय है कि, तीन दिन पूर्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, मुझे मंत्री और सांसद में क्या रहना है पार्टी तय करेगी। अभी तो मैं छह महीने मंत्री रह सकता हूं। आगे जो भी फैसला होगा, वो पार्टी के निर्देश के अनुसार होगा। मुख्यमंत्री जिस दिन कहेंगे, उस दिन इस्तीफा दे दूंगा।
पार्टी के निर्देशानुसार करुंगा काम 

दरअसल, गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सभी नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक ली। इसमें सांसदों से वन-टू-वन चर्चा कर चुनावी फीडबैक लिया। इसमें नवनिर्वाचित सांसद व मंत्री अग्रवाल भी पहुंचे थे। बैठक के बाद अग्रवाल जब बाहर निकले, तो मीडिया ने उनसे इस्तीफे की बात छेड़ दी। अग्रवाल के जवाब के बाद जब सवाल हुआ कि क्या आगे बड़ी जिम्मेदारी आपको मिलने जा रही है? इस पर अग्रवाल ने कहा, जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। सांसद बना दिया है। अब विधायक और सांसद दोनों में से क्या रहना है, पार्टी जो निर्देश देगी वो करेंगे।

CAPTCHA