Asli Awaz

कुत्ते की पिटाई का video वायरल: गोल-गोल घुमाकर कई बार जमीन पर पटका, आरोपी पर एक्शन

कुत्ते को पीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया जा रहा है. यहां बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पास ये दर्दनाक घटना हुई. इस दौरान आसपास और भी कई लोग मौजूद थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मामले में सीओ बड़ौत ने बताया कि थाना बड़ौत क्षेत्र में एक कुत्ते को एक युवक के द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि आसपास कई अन्य कुत्ते भी मौजूद हैं. वो सभी उस वक्त भौंक रहे होते हैं, जब आरोपी एक कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा है. वो उसे गोल-गोल घुमाकर कई बार जोर से जमीन पर पटकता है.

वीडियो में लोगों को कहते सुना जा सकता है ‘कुत्ते को छोड़ दे, वो मर जाएगा.’ लेकिन आरोपी किसी की एक नहीं सुनता. मामले में बागपत पुलिस की तरफ से एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘थाना बड़ौत क्षेत्र के कस्बा बड़ौत में अभियुक्त द्वारा कुत्ते के साथ की जा रही मारपीट के संबंध में थाना बड़ौत में अभियोग पंजीकृत किया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.’ वीडियो में क्षेत्राधिकारी बड़ौत बयान देते दिख रहे हैं.

CAPTCHA