अंबानी परिवार में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का जश्न जारी है। एक महीने बाद दोनों शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शादी से पहले ही पूरी फैमिली एक साथ मिलकर सेलिब्रेट कर रही है। राधिका मर्चेंट और अनंत ने शादी से पहले दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखे, जिसमें दुनियाभर से लोगों ने शिरकत की, जहां पहला प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनजर में हुआ तो वहीं दूसरा इटली और फ्रांस पर हुआ। हाल में ही हुए दूसरे प्री-वेंडिग की खूब चर्चा हो रही है। बॉलीवुड सितारे भी इस मेगा इवेंट में शिरकत किए। इसकी तस्वीरें भी छाई हुई हैं और लोग उन्हें बार-बार देख रहे हैं। अब हाल में ही कई नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट की खूबसूरती देखने को मिल रही है। इसके अलावा राधिका और अनंत की एक रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग इस जोड़ी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।