Asli Awaz

रियासी आतंकी हमला: गृह मंत्रालय ने जांच के लिए मामला एनआईए को सौंपा

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बता दें कि बीती 9 जून की शाम तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला हुआ था.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 15 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ली.

एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एक नई प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस आतंकी हमले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है.

अधिकारियों की मान तो यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इस बैठक में उन्होंने सेना, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों को जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर घाटी में हासिल की गई सफलताओं को दोहराने का निर्देश दिया.

CAPTCHA