Asli Awaz

हाईवे पर लूट के लिए गाड़ी रोकी, शख्स ने ‘फुल स्पीड’ में कार दौड़ाकर बचाई जान, VIDEO वायरल

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में हाईवे पर लूट की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सलेम-कोच्चि हाईवे पर गाड़ी का पीछा कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. केरल की ओर जाने वाली हाईवे पर आरोपियों ने एक गाड़ी को घेर लिया. आरोपी तीन गाड़ियों से आए थे. गाड़ी के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी अपनी गाड़ी से उतरते हैं. और एर्नाकुलम के रहने वाले असलम सिद्दीकी की गाड़ी पर हमला करने लगते हैं. ये लोग कुछ दूरी से असलम की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. हालांकि, असलम ने हिम्मत दिखाई और आरोपी के कार के दरवाजे को टक्कर मारते हुए भाग निकले.

आरोपियों ने असलम की गाड़ी का तब तक पीछा किया जब तक कि वो मदुक्करै के पास वाले टोल तक नहीं पहुंच गए. टोल पार करने के बाद असलम और उनके दोस्तों ने हाईवे पुलिस से संपर्क किया. और उन्हें घटना के बारे में बताया.

घटना 14 जून की है. इसके बाद 16 जून को कोयंबटूर जिला पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर हथियार से तीन लोगों पर हमला करने का आरोप है. कोयंबटूर जिला पुलिस अधीक्षक वी. बद्रीनारायणन ने बताया है कि पुलिस ने घटना में शामिल चार अन्य लोगों की भी पहचान की है. गिरफ्तार किए गए लोगों में के. शिवदास, रमेश बाबू, एम. विष्णु, और एम. अजय शामिल हैं. आरोपियों को सूचना मिली थी कि असलम की गाड़ी में बहुत सारा कैश है. हालांकि, सूचना गलत साबित हुई.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिद्दीकी की कार में कोई बेहिसाब नकदी नहीं मिली. विज्ञापन के कारोबार से जुड़े सिद्दीकी बेंगलुरु से कंप्यूटर और अन्य उपकरण खरीदकर लौट रहे थे. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा गिरोह द्वारा इस्तेमाल की गई तीन कारों को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी विष्णु, सेना में कार्यरत था और 4 अप्रैल को छुट्टी पर अपने गृह जिला आया था. हालांकि, वो छुट्टियों के बाद अपने पोस्टिंग सेंटर नहीं लौटा. पुलिस ने कहा है कि मामले में बाकी आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

CAPTCHA