Asli Awaz

आठ माह तक गुमशुदगी का नाटक करती रही पत्नी, प्रेमी संग पति को कर दिया था दफन

आलीराजपुर। धार जिले के डही थाना क्षेत्र के खटामी ग्राम का एक शख्स करीब आठ माह से लापता था। इस दौरान उसकी दूसरी पत्नी पति के गुमशुदा हो जाने का नाटक करती रही। पुलिस की लंबी जांच के बाद ऐसा तथ्य सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल लापता शख्स की दूसरी बीवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को नानपुर थाना क्षेत्र के फाटा भुरघाटी में एक नदी किनारे स्थित कुएं में दफन कर दिया था। पुलिस को यहां हड्डिया और चप्पल मिली है। पुलिस अब डीएनए जांच कराएगी, जिससे मृतक की पहचान सुनिश्चित होगी।

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार मुन्ना तड़वाल निवासी खटामी (धार) आठ माह से लापता था। गायब होने के बाद स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस मुन्ना को लापता समझकर मामले की जांच कर रही थी।

मृतक के भांजे से पूछताछ की तो हुआ खुलासा

इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक के भांजे लालू से पूछताछ की। इस पर जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को हैरान कर दिया। लालू ने बताया कि मृतक की दूसरी पत्नी रेशमा ने अपने प्रेमी गुड्डू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

इसलिये उतार दिया मौत के घाट

इसके बाद शव को ग्राम फाटा भुरघाटी में नदी किनारे पुराने कुएं में फेककर ऊपर से मिट्टी व पत्थर डाल दिए थे। मृतक के स्वजन का कहना है कि संभवतः गुड्डू और रेशमा के प्रेम-प्रसंग के बारे में मुन्ना को पता चल गया था, इसलिए मुन्ना को मौत के घाट उतार दिया।

जेसीबी से कराई गई खोदाई

नानपुर पुलिस ने बताया कि डही पुलिस के साथ मिलकर मौके पर जेसीबी से खोदाई कराई गई। यहां से हड्डियां और चप्पल मिली है। मृतक की शिनाख्ती के लिए अब डीएनए जांच कराई जाएगी। खोदाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी जुट गए थे।

CAPTCHA