Asli Awaz

पानी पीने के बावजूद टॉयलेट करते वक्त होती है जलन तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

पानी पीने के बावजूद कई बार ऐसा देखा गया है कि महिलाओं को टॉयलेट करते वक्त जलन, रुक-रुक कर पेशाब से जुड़ी दिक्कत होती है. कई बार यह महिलाओं में इंफेक्शन के कारण होता है.

महिला हो पुरुष हर रोज एक इंसान को 8 बड़े गिलास से पानी पीना चाहिए. जब आपको टॉयलेट में जलन जैसी दिक्कत हो रही है तो आपको तीखा खाने से बचना चाहिए.

टॉयलेट के दौरान होने वाली जलन, दर्द और खुजली के पीछे डिसुरिया जैसी गंभीर बीमारी के कारण भी हो सकत है. यह ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को अपनी जिंदगी में जरूर होती है. पुरुषों की तुलना में यह महिलाओं को ज्यादा होता है.

किडनी में पथरी होने पर भी टॉयलेट करते वक्त जलन होती है. किडनी की पथरी कई बार टॉयलेट के रास्ते में आकर अटक जाता है.

अगर अंडाशय में सिस्ट की समस्या होती है तो यूरिन में जलन होने लगती है. इस दिक्कत के कारण अंडाशय मूत्राशय के बाहर आ जाता है.

अगर आप डायबिटीज के मरीज है और काफी ज्यादा तला-भुना खाते हैं तो आपको भी टॉयलेट में जलन हो सकती है.

CAPTCHA