Asli Awaz

सनी देओल चले साउथ, देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म SDGM में करेंगे डेब्यू

‘गदर 2’ की धुआंधार कामयाबी से सनी देओल ने बॉलीवुड में ऐसा कमबैक किया है, जिसकी कहानी लोग हमेशा याद रखेंगे. इस तगड़ी सक्सेस की लहर पर सवार सनी के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं और उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी पड़ी है. मगर अब सनी अपने स्टारडम को एक लेवल और ऊपर ले जाने के लिए तैयार हैं.

सनी ने अब अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस किया है जिससे उनका तेलुगू डेब्यू भी होने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए सनी ने तेलुगू सिनेमा को मास फिल्में देने वाले चर्चित डायरेक्टर्स में से एक गोपीचंद मलिनेनी से हाथ मिलाया है. फिलहाल फिल्म को ‘SDGM’ कहा जा रहा है जो सनी और गोपीचंद के नामों के इनिशियल्स भी हैं.

‘देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म’
सनी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की अनाउंसमेंट शेयर की. उनकी पोस्ट में लिखा है, ‘देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के लिए तैयार हो जाइए- SDGM.’ पोस्ट में बताया गया कि सनी देओल के लीड रोल वाली सी फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ‘SDGM’ के प्रोड्यूसर्स हैं.

फिल्म में सनी के साथ ‘रॉकेट बॉयज’ फेम रेजीना कसांड्रा और सैयामी खेर काम कर रही हैं. फिल्म की पूजा सेरेमनी से तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों एक्ट्रेसेज और गोपीचंद, सनी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

एक्शन-मसाला फिल्मों के नामी डायरेक्टर हैं गोपीचंद
गोपीचंद मलिनेनी तेलुगू सिनेमा के बड़े मास सिनेमा डायरेक्टर्स में से एक हैं. तेलुगू सिनेमा के ‘मास महाराजा’ कहे जाने वाले स्टार रवि तेजा को गोपीचंद ने तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर दी हैं- बालुपू, क्रैक और डॉन सीनू. गोपीचंद की अगली रिलीज भी रवि तेजा के ही साथ है. पिछले साल रिलीज हुई गोपीचंद की फिल्म ‘वीर सिम्हा रेड्डी’ में नंदमुरी बालकृष्ण हीरो थे और ये फिल्म भी बड़ी हिट रही थी.

सनी जैसे एक्शन स्टार के साथ उनका कोलेबोरेशन, मास सिनेमा फैन्स के लिए बहुत मजेदार फिल्म लेकर आ सकता है. ‘SDGM’ की अनाउंसमेंट के साथ ये साफ नहीं किया गया है कि ये हिंदी-तेलुगू में होगी, या कई भाषाओं के साथ ‘पैन इंडिया’ वाले ट्रेंड को फॉलो करेगी. लेकिन फिल्म के मेकर्स और क्रू का कॉम्बिनेशन बता रहा है कि ये तेलुगू में तो जरूर होगी.

सनी की बात करें तो ‘गदर 2’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद वो अब आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे. इस बीच वो एक और फिल्म ‘सफर’ का शूट निपटा चुके हैं. रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ में सनी के हनुमान का किरदार निभाने की रिपोर्ट्स हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल भी अनाउंस किया है.

CAPTCHA