Asli Awaz

बस एक रुपया… घर से स्कूल/कॉलेज और वापसी भी होगी

भोपाल। शिक्षा को आसान और सबकी पहुंच तक पहुंचाने में प्रदेश सरकार सक्रिय है। इसी कड़ी में अब घर से स्कूल या कॉलेज तक आना जाना सरल और सस्ता करने की तैयारी की जा रही है। महज एक रुपए के किराए पर यह सफर पूरा होगा। नए शिक्षा सत्र में एक जुलाई से यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सरकारी स्कूल कॉलेज में बस सुविधा शुरू की जा रही है। एक जुलाई से शुरू होने वाली इस सुविधा में प्रदेश के करीब 570 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में यह व्यवस्था होगी। इनमें राजधानी भोपाल का हमीदिया कॉलेज भी शामिल किया गया है। योजना के मुताबिक स्टूडेंट्स को इस सफर के लिए महज एक रुपया किराया अदा करना पड़ेगा।

मिलेगी बड़ी राहत
स्कूल वैन और बसों द्वारा महंगा किराया अभिभावकों से वसूल किया जा रहा है। हर साल बढ़ाई जाने वाली किराए की इन दरों में बस संचालकों की मनमानी भी हावी रहती है। नई सुविधा शुरू होने से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिल सकती है।

CAPTCHA