Asli Awaz

पिता से आखिरी वीडियो कॉल कराकर बेटी के साथ कुएं में कूद गई मां, CBSE स्कूल में ना पढ़ा पाना बनी सुसाइड की वजह

महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. यह घटना दो दिन पहले मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले के निलंगा तहसील के मालेगांव में हुई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मां भाग्यश्री अपने बेटे और बेटी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूल में भेजना चाहती थी, जो उसके पति की हैसियत से बाहर था.

सीबीएसई स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहती थी मां

मृतक महिला भाग्यश्री की एक बेटी थी और बेटा है. अपने बच्चों को सीबीएसई स्कूल ना भेज पाने पर वह काफी उदास रहती थी. उसका मन था कि बाकी बच्चों की तरह उसके बच्चे भी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ें, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसी कारण मां ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

पिता को वीडियो कॉल पर दिखाया आखिरी बार बेटी का चेहरा

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को औरद शाहजानी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पति के पास डेढ़ एकड़ जमीन है और परिवार की आजीविका मुख्य रूप से बकरियां चराने पर निर्भर थी. पिछले साल ही भाग्यश्री की मां की मौत हो गई थी. उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर इस वजह से उदास रहती थी.

मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी बेटी के साथ दूसरे किसान के कुएं पर गई. वहां से उसने अपने पति वेंकट हाल्से को वीडियो कॉल किया और उसे आखिरी बार बेटी का चेहरा देखने के लिए कहा और फिर लड़की के साथ कुएं में कूद गई.

पैर फिसलने से बच गया बेटा

इसके बाद स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला. परिवार के सदस्यों के अनुसार, महिला ने अपने बेटे को भी कुएं पर ले जाने की कोशिश की थी, जो खेल रहा था, लेकिन वह फिसल गया और बच गया. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

CAPTCHA