बोटाद जिला बीजेपी की नाराजगी आई सामने. संगठन में उपेक्षा के आरोप वरिष्ठ नेताओं ने लगाए. असंतुष्ट गुट का कहना है कि दूसरे दल के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जा रही है और वरिष्ठ नेताओं को तवज्जो नहीं दी जा रही है. बैठक में आगामी दिनों में क्षेत्रीय स्तर पर प्रस्तुतिकरण तक पर चर्चा हुई. असंतुष्ट गुट के नेताओं ने मीडिया से यह भी कहा कि वे बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही रहेंगे.
बोटाद जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी सामने आई. कल रात बोटाद शहर के तुरखा रोड पर बोटाद नगर पालिका के पूर्व सदस्य, बोटाद शहर संगठन के पूर्व नेता, प्रभारी, क्षेत्र स्तर के पूर्व नेता सहित 150 से अधिक वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने नाराज नेता से पूछते हुए कि बैठक बुलाने की वजह क्या है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा दूसरे दलों से बीजेपी में आने वाले लोगों को पार्टी के संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाती है. जबकि हम वर्षों से भाजपा के साथ काम कर रहे हैं, हमें नजरअंदाज किया जाता है.’
इन्हीं मुद्दों पर बैठक बुलाई गई थी. नाराज गुट की ओर से मीडिया के सामने कहा गया कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्षेत्रीय स्तर पर भी प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. नाराज गुट के नेता की ओर से यह भी कहा गया कि वे बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही रहकर पार्टी के लिए काम करेंगे. असंतुष्ट समूह के नेता ने कहा कि भले ही बोटाद जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन में हमें तवज्जो नहीं दी गई, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे. इस पूरी बैठक का मुख्य कारण यह था कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेताओं में कार्यक्रम और जिम्मेदारियां न सौंपे जाने को लेकर नाराजगी थी.