Asli Awaz

वडोदरा: अकोटा-डांडिया बाजार ब्रिज पर योगा का आयोजन

प्रमुख दण्डकश्री बालकृष्ण शुक्ल की विशेष उपस्थिति में महापौर, विधायक सहित शहरवासी योगाभ्यास में शामिल हुए।

पूरी दुनिया में 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व योग दिवस “स्वयं और समाज के लिए योग” थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसी के तहत वडोदरा नगर निगम की विशेष उपस्थिति में अकोटा-डांडिया बाजार का आयोजन किया गया मुख्य दण्डक श्री बालकृष्ण शुक्ल पुल पर नगर स्तरीय योग दिवस आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री बालकृष्ण शुकल, महापौर श्रीमती पिंकीबेन सोनी सहित विधायक श्री केयूरभाई राकडिया एवं चैतन्यभाई देसाई सहित हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया।

उपस्थित प्रमुख दण्डक श्री बालकृष्ण शुक्ल ने योग दिवस समारोह को स्वास्थ्य एवं अध्यात्म का सुनिश्चित मार्ग बताया। श्री शुक्ल ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व भर में योग दिवस विशाल जनभागीदारी के साथ भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सर्वेक्षण में उपस्थित लोगों ने गुजरात के नदाबेट में आयोजित राज्य योग दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल के प्रेरक संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा।

योगाभ्यास आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार गुजरात राज्य योग बोर्ड के प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया था।

योग दिवस समारोह के तहत, वडोदरा जिला स्तरीय कार्यक्रम पादरा तालुक के नारायण सरोवर, चांसद में आयोजित किया गया है। इसके अलावा, वडोदरा तालुक स्तरीय कार्यक्रम व्यास्वर महादेव देना, भीमनाथ महादेव सावली, एम.के. में आयोजित किया गया है। हाई स्कूल, देसर, तालुका प्राइमरी स्कूल वाघोडिया, लकुलेश विद्यामंदिर, कायावरोहण, गजानंद आश्रम, मालसर और नरेश्वर मंदिर लिलोद ने तालुका स्तर के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए।

अकोटा-डांडियाबाजार ब्रिज पर आयोजित विश्व योग दिवस समारोह में महापौर सुश्री पिंकीबेन सोनी, विधायक श्री केयूरभाई रोकडिया और चेतन्यभाई देसाई, उच्च अधिकारी, शहरवासी और स्कूली छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास में भाग लिया।

CAPTCHA