Asli Awaz

धार में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने 7 को हिरासत में लिया

धार। आदिवासी इलाकों में महिलाएं अपनों के बीच और भी ज्यादा असुरक्षित दिखाई देती हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें दिख रहा था कि कुछ लोग एक महिला को पीट रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया वैसे ही धार जिला पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम ने घटनास्थल की तस्दीक की।

जानकारी के अनुसार धार जिले के ग्राम कोदी थाना टांडा में कल हुए हादसे में कुछ लोगों ने एक महिला को पीटा।  महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी और फिर जब लौटी तो परिवार के द्वारा उसे सबक सिखाने के लिए उसके साथ यह सुलूक हुआ। महिला को सड़क पर जब लाठी से पीटा जा रहा था और वहां मौजूद लोग इसका वीडियो बना रहे थे। वह मदद के लिए चीखती भी रही लेकिन उनमें से किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की।

वीडियो के आधार पर 7 लोगों की गिरफ्तारी-

पुलिस की जांच में उक्त विडियो ग्राम कोदी आंगनवाड़ी केन्द्र के समाने, थाना टाण्डा क्षेत्र का होना पाया गया, परिवारजन के लोग -खारु पिता कमरु भील निवासी कोकरी (देवर), , बल्लु पिता महकम भील निवासी कोकरी (जेठ) के साथ-साथ ग्राम सरपंच नुर सिंह पिता जाम सिंह भील निवासी कोकरी एवं अन्य ग्रामीण लोग अंतर पिता इंदर सिंह भील, गुलाब पिता मगर सिंह, इन्दर पिता महकम भील, मड़िया पिता चमरिया भील निवासियान ग्राम कोकरी थाना गंधवानी द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट की जाना पाया गया, पिड़िता की रिपोर्ट पर थाना टाण्डा पर उसके परिवारजन, सरपंच व अन्य ग्रामीणों के विरुध्द धारा 307, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया था। प्रकरण में सभी 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है गिरफ़्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है.

एसपी ने दी जानकारी –
धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें दिख रहा था कि अज्ञात आदमी एक महिला को पीट रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो देखा, मैंने और मेरी टीम ने घटनास्थल की तस्दीक की। और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।महिला को पीटने वाले आरोपियों में गांव का सरपंच नूर सिंह पिता जाम सिंह भूरिया भी था जिसे गिरफ्तार कर लिया है।

CAPTCHA