Asli Awaz

शराब बहुत खराब : नशीले बेटे ने कर डाली मां की हत्या, पहले भी कर चुका है अपराध

सागर। पुराने लोगों द्वारा बनाई गई कहावत, शराब बड़ी खराब… इसकी बुराइयों को देखकर ही बनी होगी। इसका एक जीवंत उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब नशे में धुत्त एक कलयुगी बेटे ने अपनी सगी मां को लाठी से पीट पीटकर मार डाला।

मामला सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कमलरानी पति मनमोद लोधी 70 वर्ष अपने घर में काम कर रही थी, इस दौरान उनका सगा बेटा अमोल पिता मनमोद लोधी उम्र 42 वर्ष किसी बात को लेकर उनसे नाराज हो गया। जिसके चलते उसने उन्हे लाठी से पीट पीटकर मार डाला।

 

मामले की सूचना के बाद पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर आरोपी की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी अत्याधिक झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं शराब पीने की लत का शिकार है। उसके विरूद्ध चोरी, मारपीट सहित अन्य कई प्रकार के अपराध देवरी थाने में पंजीबद्ध हो चुके है। एवं थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है। सारा दिन चली फरार आरोपी की तलाश के बाद पुलिस ने देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया है।

CAPTCHA