Asli Awaz

बिहार: पटना में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, घरवालों ने मेयर के बेटे पर लगाए हत्या के आरोप

बिहार की राजधानी पटना में एक प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है. वारदात आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड पर मलिया महादेव मंदिर के पास हुई. बताया जा रहा कि अरुण को अपराधियों ने उनके सीने, सिर और गर्दन में कई गोलियां मारी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक अपराधियों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अरुण कुमार की मौत हो चुकी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों ने हत्या का आरोप मेयर के बेटे पर लगाया है. इस पर अधिकारी ने कहा कि अभी यह जांच का विषय है. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद की वजह से ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है. अरुण कुमार की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

CAPTCHA