Asli Awaz

ट्रेन के AC कोच के वॉशरूम से गायब हुए नल, पैसेंजर्स की शिकायत पर हुआ खुलासा… अजब-गजब चोरी की कहानी

भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से हर किसी को पीने की पानी के साथ अन्य काम के लिए भी पानी की विशेष जरूरत है, खासकर यात्रा करने वालों के लिए. इन्हीं सब को देखते हुए रेलवे ने सभी ट्रेनों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था की है. लेकिन कुछ टोटी चोर रेलवे की इस व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके चलते रेलवे के शौचालय में टोटी चोरी हो जाने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

टोटी चोरी की घटनाओं से फिलहाल रेलवे प्रशासन में काफी खलबली मची हुई है. किसी ट्रेन की टोटी का शायद कोई खास मूल्य नहीं होता लेकिन इसके चोरी हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी होनी हो रही है. इसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे विभाग को लिखित और सोशल मीडिया के माध्यम से दी. इस शिकायत के बाद RPF सक्रिय हुई इसके बाद दानापुर रेल मंडल के दिलदारनगर में एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच के शौचालयों में लगे लोहे की टोटी चोरी करने वाले दो चोरों और एक कबाड़ी को RPF ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि 20 जून को भी श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच के शौचालय से भी टोटी चोरी किये गए थे.

दरअसल, जमानिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ गश्त कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन के एसी कोच से दो लोग हाथ में थैला लेकर उतरे, जिसको देखते ही पुलिस को दोनों व्यक्तियों पर शक हुआ. जब पुलिस ने दोनों संदिग्धों के थैलों की जांच की तो चार नलों की टोटी, एक लोहे का प्लेट जिसमें नल लगाया जाता है मिला. दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संतलाल उर्फ नरकुली और दीपक कुमार उर्फ लड्डू बताया. आरोपी संतलाल फतेहपुर और दीपक दिलदारनगर कस्बे का रहने वाला है. दोनों बक्सर से दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच चलती गाड़ी में नल की चोरी करते थे और एक कबाड़ी को बेच देते थे. कबाड़ी शौकत शाह के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

CAPTCHA