Asli Awaz

दिल्ली-मुंबई की राह और आसान, अब स्लीपर कोच के साथ भी दौड़ेगी वंदे भारत

भोपाल। हाई क्लास और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आने से लंबी दूरी का सफर आसान हुआ है. अभी तक देशभर में कई जगहों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही है. हालांकि सभी आधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत सिटिंग ट्रेन है, स्लीपर नहीं है. अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वंदे भारत की पहली स्लीपर ट्रेन शुरू होने जा रही है. ये भोपाल से होकर गुजर सकती है.

जानकारी के मुताबिक वंदे भारत की पहली स्लीपर ट्रेन मुंबई से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. ये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन के चलने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा.

हाई-डिमांड वाले रूट पर चलेगी वंदे भारत
दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट काफी हाई डिमांड वाला है. ज्यादा यात्रियों के चलते इस रूट पर ट्रेनें फुल रहती हैं, आसानी से रिजर्वेशन मिलने में भी दिक्कत होती है. ऐसे में इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यही वजह है कि दिल्ली-मुंबई रूट पर सबसे पहले स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है.

अगले महीने शुरू हो सकता है ट्रायल
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 2 महीनों के भीतर ट्रैक पर होगी. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रेन-सेट का कार्य तेजी से चल रहा है और पहली ट्रेन 2 महीनों के भीतर ट्रैक पर होगी. उन्होंने बताया कि सभी तकनीकी कार्य अंतिम चरण में हैं. बता दें कि इस रूट पर अगले महीने से ट्रायल शुरू हो सकता है.

16 कोच वाली होगी स्लीपर वंदे भारत
वंदे भारत स्लीपर स्लीपर ट्रेन का सफर बेहद आराम दायक होगा. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. इसमें 10 कोच 3rd AC, चार कोच 2nd AC के होंगे, वहीं एक कोच 1st AC का होगा. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में दो SLR कोच भी होंगे. जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रथम चरण में 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. इसके बाद धीरे-धीरे 160-220 प्रति घंटे की स्पीड से चलने लगेगी.

CAPTCHA