Asli Awaz

भिलाई में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने लगाई फांसी, दुर्ग से VIP नंबर की कार से आया था

भिलाई। टाउनशिप में एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जितेंद्र पाण्डेय पिता रवींद्र पाण्डेय (37 साल) के रूप में हुई है. रवींद्र पाण्डेय दुर्ग पुलिस से हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुए हैं. पहले पुलिस लाइन में रहते थे. वर्तमान में दुर्ग के महाराज चौक के पास रहते हैं. रवींद्र कुछ दिनों से बीमार थे. इसे लेकर जितेंद्र परेशान था.

जितेंद्र अपनी कार CG05 M1111 से मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब भिलाई टाउनशिप की तरफ आया. उसने सेंट थामस कॉलेज रोड के पास घने पेड़ वाली जगह पर गाड़ी को खड़ा किया. इसके बाद एक पेड़ से गमछा बांधकर फंदा बनाया और उसमें झूल गया. सुबह 7 बजे के करीब वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी.

CAPTCHA