Asli Awaz

“इनकम” है, तो मंत्री जी “टैक्स” भी खुद भरिए… मोहन कैबिनेट ने बदली 52 साल पुरानी व्यवस्था

भोपाल। प्रदेश के मंत्रियों का इनकम टैक्स अब सरकार जमा नहीं करेगी। इसका भुगतान अब मंत्री खुद ही करेंगे। सरकार ने 1972 का नियम बदल दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला किया है। बैठक में सीएम डॉ. यादव ने इसका सुझाव रखा, जिस पर सभी ने सहमति दी है। सरकार ने पिछले 5 साल में 3.24 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया था।

मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद ब्रीफ करते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सीएम ने बैठक में कहा कि मंत्रियों को मिलने वाले भत्ते पर लगने वाला इनकम टैक्स राज्य सरकार देती है। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। इसके बाद सभी ने सीएम के प्रस्ताव पर सहमति दी और इससे संबंधित अधिनियम समाप्त कर मंत्रियों के भत्ते पर लगने वाला इनकम टैक्स सरकार से जमा कराने की व्यवस्था खत्म करने को कहा है। इसके बाद अब मंत्री खुद इनकम टैक्स भरेंगे।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जेल में कैसे सुविधाएं बढ़ाई जाएं और कैदियों को रोजगार से जोड़ा जाए। इस दिशा में सरकार जल्द ही विधानसभा में विधेयक लाएगी।

शहीदों के माता पिता को भी मिलेगी आर्थिक सहायता

कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला किया गया कि केंद्रीय और राज्य की पैरामिलिट्री और फोर्स की सेवा में शहीद होने वाले अफसरों, कर्मचारियों की सरकार की ओर आर्थिक सहायता शहीद की पत्नी को दी जाती थी। सरकार ने तय किया है कि अब सहायता की 50 प्रतिशत राशि शहीद के माता-पिता को भी दी जाएगी।

CAPTCHA