Asli Awaz

Kalki 2898 Ad ने रिलीज से पहले ही कर दिया बड़ा खेल! अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे प्रभास

बस कुछ घंटों का इंतजार बाकी है. फिर इस साल की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 Ad सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन नजर आ रहे हैं. वहीं कई सुपरस्टार्स का कैमियो भी होने वाला है. हाल ही में फिल्म का थीम सॉन्ग आउट हुआ है, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इससे पहले फिल्म का फाइनल ट्रेलर लाया गया था, जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन की टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन प्रभास के फैन्स से माफी मांगते नजर आए थे. उनका कहना था कि, फिल्म देखकर मुझसे नाराज नहीं होना.

रिलीज से पहले फिल्म ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

हाल ही तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट सामने आई है. इससे पता लगा कि, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज से पहले ही अमेरिका और कनाडा में कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है फिल्म नॉर्थ इंडिया में अच्छा परफॉर्म करेगी.

प्रभास की फिल्म को हर तरफ काफी प्रमोट किया जा रहा है, जिसका असर इसके बिजनेस पर देखने को मिलने वाला है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि, यह प्रभास की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है. ‘कल्कि 2898 एडी’ के प्रोड्यूसर वैजयंती मूवीज इस फिल्म को अपने दम पर हर जगह रिलीज कर रहे हैं. इस फिल्म में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी समेत कई स्टार्स नजर आएंगे. वहीं, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान के कैमियो पर भी हर किसी की निगाहें टिकी हुईं है.

दरअसल प्रभास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने भी ओपनिंग डे पर झामफाड़ कमाई की थी. इसकी वजह थी प्री-बुकिंग. उनकी फिल्म को प्री-बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है. हालांकि, दूसरे दिन से कमाई काफी कम हो गई थी. क्या जो बाहुबली ने किया था, वो ‘कल्कि 2898 एडी’ कर पाएगी?

CAPTCHA