Asli Awaz

ठगी : गुजरात के ठगों ने मंगाया 10 ट्रक गेंहू, पैसा देने के समय हो गए गायब

उज्जैन। उज्जैन जिले के बडनगर के व्यापारी से गेंहू खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले गुजरात के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 39 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए है।

जानकारी के मुताबिक बडनगर के संजना पार्क में रहने वाले अनाज व्यापारी जितेंद्र मारु ने 22 मई 2024 को थाने में शिकायत की थी कि खुद को गुजरात की बड़ी व्यापारिक कंपनी के साथ संबंध बताने वाले जयेश सिंधी तथा विनोद हरियाणी ने उनसे फोन पर संपर्क किया और बड़े स्तर पर गेहूं खरीदी की बात की।

उन्होंने गेहूं की आवश्यकता बताते हुए अलग-अलग फर्म के नाम पर 5 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूं खरीदा। इनमें से शुरुआती 3 ट्रकों का एक के बाद एक उन्होंने भुगतान भी किया। जिससे उन्हें इन व्यापारियों पर भरोसा बन गया। लेकिन 10 में से बाद के 7 ट्रक गेहूं के रुपए देने में गुजरात के व्यापारी बहानेबाजी करने लगे। कुछ दिनों उन्होंने फोन भी बंद कर लिया। बडनगर के व्यापारी जितेंद्र अपने बकाया करीब 40 लाख रुपए लेने के लिए आरोपियों के बताए पते देहगांव, जिला गांधीनगर, गुजरात स्थित ऑफिस व गोदाम भी गए, लेकिन वहां पर ऑफिस बंद पाए गए और गोदाम खाली। जितेंद्र ने धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चूंकि ठगी का मामला गंभीर था। इसलिए आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई।

मोबाइल से लोकेशन ट्रेस की गई और मुखबिर लगाए गए। जिसके आधार पर 31 मई को पुलिस ने आरोपी विनोद हरियाणी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। आरोपी विनोद ने पूछताछ में आरोपी जयेश पिता ताराचंद, भावेश पिता प्रकाश सिंधी, पंकज पिता तोलाराम जैन और धीरू पिता दाया भाई भी को शामिल बताया। विनोद की निशानदेही से आरोपी जयेश को हिम्मतनगर, जिला साबरकाठा से, आरोपी भावेश को नाना चिरोडा जिला अहमदाबाद से, पंकज तथा आरोपी धीरू को कठवाडा नारोडा, जिला अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। सभी 5 गिरफ्तार आरोपियों से कुल 39 लाख 50 हजार रुपए भी जब्त किए गए।

आरोपियों का पुलिस रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुजरात के अलग अलग शहरों से जयेश पिता ताराचंद्र सिंधी उम्र 62 साल नि. हिम्मत नगर जिला साबरकाठा गुजरात, (2) विनोद पिता जगदीश हरियाणी उम्र 39 साल नि. देहगाँव जिला गांधीनगर गुजरात, (3) भावेश पिता प्रकाश सिंधी, उम्र 30 साल नि. नाना चिरौड़ा जिला अहमदाबाद गुजरात, (4) पंकज पिता तोलाराम जैन उम्र 48 साल नि. कठवाडा नारोडा जिला अहमदाबाद और (5) धीरू भाई पिता दाया भाई उम्र 60 साल निवासी बापा नगर अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का अभी तक कोई पुलिस रिकार्ड सामने नहीं आया है।

CAPTCHA