Asli Awaz

झांसी: ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या करने वाले ने किया सुसाइड, होटल में फांसी के फंदे से झूलता मिला

उत्तर प्रदेश के झांसी में ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या करने वाले सिरफिरे युवक ने सुसाइड कर लिया. उसने एमपी के एक होटल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. लेकिन इस बीच उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल, स्थानीय पुलिस (मुरैना) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, बीते 23 जून को झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काजल नाम की दुल्हन शादी के लिए तैयार हो रही थी. तभी एक सिरफिरा युवक पार्लर में घुसा और काजल को गोली मारकर मौके से फरार हो गया. घायल हालत में काजल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से पुलिस हत्यारोपी युवक की तलाश में जुटी थी.

वहीं, इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें युवक तमंचा लेकर जबरन ब्यूटी पार्लर में घुसता नजर आ रहा था. इस फुटेज के आधार पर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. पता चला कि युवक एमपी का है और जिस दुल्हन की हत्या की गई वो भी एमपी की रहने वाली थी. दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे. दुल्हन शादी के सिलसिले में झांसी में आई थी.

इस बीच खबर आई कि बीती रात काजल की गोली मारकर हत्या करने वाले युवक ने एमपी के मुरैना के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पहले ही उसका फोटो एमपी और यूपी के कई थानों में भेज दी थी. होटल में किसी व्यक्ति के आत्महत्या करने पर पहुंची पुलिस ने झांसी पुलिस द्वारा दी गई फोटो से उसका मिलान किया tतो पता चला कि युवक झांसी में दुल्हन की हत्या करने वाला दीपक है. जिसपर एमपी पुलिस ने झांसी पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद झांसी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

बता दें, एमपी के सोनागिर निवासी युवती की शादी 23 जून को झांसी में तय थी. बारात आने से पहले दुल्हन ब्यूटी पार्लर में अपनी सहेलियों के साथ तैयार होने गई थी. उसी समय दीपक ने ब्यूटी पार्लर का दरवाजा तोड़कर युवती को दो गोली मार दी. इलाज के दौरान अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी.

CAPTCHA