Asli Awaz

रेल यात्री ध्यान दें: अब इस रूट पर चलेगा काम, इसलिए रेलवे ने फिर रद किए 14 एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

रायपुर। विभिन्न सेक्शनों में ब्लाक लेकर रेलवे इन दिनों रेलवे लाइन बिछाने का काम तेजी से कर रहा है. अब दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने का काम ब्लाक लेकर किया जाएगा। यह काम 29 जून से आठ जुलाई तक किया जाएगा. इसके चलते रेलवे ने अलग-अलग दिनों में 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ ही छह एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से रवाना करने की घोषणा की है.

यहां देखिए रद ट्रेनों की पूरी डिटेल

रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार चार से छह जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी. इसी तरह से छह से आठ जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, चार से छह जुलाई तक पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, छह से आठ जुलाई तक हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, चार जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी.

इसी तरह छह जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस,छह जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,सात जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, पांच जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी.

इसी तरह सात जुलाई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, छह जुलाई को कामाख्या से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, नौ जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस,छह जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस और आठ जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद रहेगी.

देरी से रवाना होगी ये ट्रेनें

30 जून 2024 को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 30 मिनिट देरी से रवाना होगी। वहीं एक जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी। 30 जून को ओखा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी.

एक जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी. पांच जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी और एक जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी.

पुणे रेल मंडल में भी दो ट्रेनें रद

मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत पुनतांबा-कान्हेगांव सेक्शन में नान इंटरलोकिंग का काम 29 से 30 जून तक किया जाएगा. इसके कारण 27 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस मनमाड, साईनगर शिरडी के बीच रद रहेगी, जबकि 29 जून को साईनगर शिरडी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिरडी एवं मनमाड के बीच रद रहेगी.

CAPTCHA