Asli Awaz

बीजापुर में CAF जवान ने खुद को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

बीजापुर : जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरम कैंप में पदस्थ एक सीएएफ जवान ने खुद को गोली मार ली है. घायल जवान को आनन फानन में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदकात गर्वना ने घटना की पुष्टि की है.

सीएएफ जवान ने खुद पर चलाई गोली : भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरम कैंप में गुरुवार सुबह एक सीएएफ के जवान ने सर्विस राइफल से अपनी कनपटी पर गोली चला दी. इस आकस्मिक घटना से कैंप के अंदर अफरातफरी मच गई. गोली चलने की जगह पर जब अन्य जवान पहुंचे तो सीएएफ सवान मनोज दिवाकर घायल पड़ा मिला. गोली चलने की वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसके बाद कैंप में मौजूद अन्य जवानों और अधिकारियों ने आनन फानन में घायल जवान को भोपालपटनम हॉस्पिटल लाया.

जवान की स्थिति खतरे से बाहर : भोपाल पटनम हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति में घायल जवान को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. यहां घायल जवान का इलाज जारी है. फिलहाल, जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल जवान का नाम मनोज दिवाकर बताया जा रहा है. वह सीएएफ 15वीं वाहिनी का हिस्सा है. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी जांच का विषय है. घायल जवान मनोज दिनकर जाजंगीर चांपा का रहने वाला है.

CAPTCHA