Asli Awaz

ऐसी खबर कि कलेजा फट जाए… मां ने 2 बेटों को मौत होने तक नदी में डूबोया, तीसरे को बीच धार में फेंका; चौथा बच निकला

औरैया: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बेरहम मां ने अपने ही हाथों 3 मासूम बेटों की हत्या कर दी. दो बच्चों को नदी में तब तक डूबोए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. जबकि डेढ़ साल के एक बच्चे को उठाकर सीधे नदी में फेंक दिया. बाद में उसका भी शव मिल गया. महिला अपने 4 बच्चों को लेकर उनकी हत्या करने नदी किनारे पहुंची थी. चौथा बेटा, जो कि करीब 8 साल का है, उसकी जान बच गई है. उसने ही रोते-रोते मां की क्रूरता के बारे में पुलिस को बताया है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

छटपटाते रहे बच्चे, मां ने नदी में डूबोए रखा उनका सिर

घटना अटा बरौआ गांव की है. पुलिस के मुताबिक यहां की रहने वाली प्रियंका अपने चार बच्चों को लेकर सुबह घर से निकली थी. प्रियंका बच्चों को लेकर केशमपुर घाट पहुंची. यहां उसने अपने 4 और 5 साल के दो बेटों को किसी तरह का नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद उन्हें बंबा नदी में डुबोने लगी. बच्चे छटपटाते रहे लेकिन मां की पकड़ कम नहीं हुई, न ही उसका दिल पसीजा. साथ मौजूद दो अन्य बच्चे मां का यह रूप देखकर सहम गए. इस बीच पास ही मौजूद गांववालों की नजर उन पर पड़ी. वे बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, तब तक दोनों मासूमों को मां ने डूबोकर मार डाला था.

डेढ़ साल के मासूम को उठाकर नदी में फेंक दिया

पुलिस के मुताबिक प्रियंका अपने बाकी दो बच्चों को भी मार डालना चाहती थी, इसलिए गांव वालों को आता देख सबसे छोटे डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर नदी में फेंक दिया. बच्चा सबकी आंखों के सामने ही लहरों में समा गया. इसके बाद क्रूर मां ने 8 साल के आखिरी बचे बेटे को निशाना बनाया. लेकिन वह किसी तरह बचकर भागा. तब तक कई लोग वहां पहुंच चुके थे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी औरैया पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी किनारे पड़े बच्चों के शवों को देखा तो दहल गई.

घाट पर बच्चों के शव जिसने भी देखे रो पड़ा

मां के हाथों ही तीन बच्चों की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली. पुलिस के साथ आसपास के काफी लोग भी घाट पर मौजूद थे. नदी के किनारे दो बच्चों के शव पड़े थे. शरीर का आधा हिस्सा पानी में था. दोनों मासूमों को देखकर यही लगता था कि जैसा अभी उठ बैठेंगे. बच्चों के शव देखकर हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया. लोग बच्चों के बेजान शरीर को देखते और रो पड़ते. पुलिस भी मां की क्रूरता देखकर विचलित हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर महिला को हिरासत में लिया है. गायब बच्चे के बारे में पूछताछ में आरोपी प्रियंका ने बताया कि एक बच्चे को नदी में फेंक दिया था. उसका शव भी बरामद हो गया है.

CAPTCHA