Asli Awaz

सस्ता हुआ सोना… चांदी की कीमत भी लुढ़की, ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए मौका?

सोना-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर आई है, बाजार में लगातार चार दिन से इसकी चमक फीकी पड़ रही है, यानी सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 71080 रुपये प्रति दस ग्राम रही.

वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65110 रुपये प्रति दस ग्राम है. सप्ताह के पहले करोबारी दिन से ही चांदी का भाव निरंतर लुढ़क रहा है और गुरुवार को ये गिरकर 86761 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

बाजार में सोने और चांदी की चमक इस सप्ताह फीकी पड़ गई, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72726 रुपये प्रति दस ग्राम थी और 22 कैरेट सोने का भाव 66617 रुपये प्रति दस ग्राम था. चांदी शुक्रवार को 90666 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. इसके भाव में भी पिछले हफ्ते बढ़ोतरी देखी गई थी, यह एक सप्‍ताह में 87553 रुपये से 90666 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा था, जिसमें अब गिरावट देखी जा रही है.

गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 184 रुपये की गिरावट देखने को मिली और ये 71083 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. बुधवार को सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 7167 रुपये प्रति दस ग्राम थी. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की चमक भी गुरुवार के दिन कुछ फीकी पड़ी और ये 169 रुपये टूटकर 65112 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.

साथ ही 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमतों में भी आज कमी नजर आई और 18 कैरेट सोने की कीमत 138 रुपये टूटकर 53312 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है, तो वहीं 14 कैरेट का भाव सर्राफा बाजार में 107 रुपये गिरकर 41584 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

चांदी के भाव में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते 3900 रुपये की कमी आई है, इस कमी से गुरुवार को चांदी का भाव 86761 रुपये प्रति किलो पर आ गया है.

गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 70,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी, जबकि इंट्राडे में यह 70,870 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमत में स्थिरता देखी गई और यह 2,302.70 डॉलर प्रति औंस के आसपास रही. एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 86,564 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही और इंट्राडे में यह 86,451 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 28.73 डॉलर प्रति औंस के आसपास रही.

CAPTCHA