Shatrughan Sinha Hospitalised: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की. उन्हें सभी से खूब बधाइयां मिल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से बाहर निकलते हसबेंड जहीर इकबाल के साथ स्पॉट किया गया. तभी से इस बात की अफवाहें भी फैलने लग गईं कि क्या सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंट हैं. लेकिन मामला कुछ और है. दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में एडमिट हैं और सोनाक्षी उन्हीं से मिलने के लिए अस्पताल गई हुई थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो शत्रुघ्न पूरी तरह से ठीक हैं और वे सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए गए हुए थे. पहले ऐसी अफवाहें थी कि शत्रुघ्न इस शादी से खुश नहीं है और वे शादी में भी शामिल नहीं होंगे. लेकिन ये बातें महज अफवाह साबित हुईं. शत्रुघ्न न सिर्फ शादी का हिस्सा थे बल्कि वे काफी खुश भी नजर आए. लेकिन शादी के कार्यक्रम के दौरान हुई भागदौड़ सी वजह से वे थक गए थे और इसलिए वे रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल गए हुए थे. वहीं पर उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पिता की खैरियत पूछने के लिए पहुंची थीं.
धूमधाम से हुई शादी
सोनाक्षी सिन्हा की शादी की बात करें तो दोनों ने 23 जून 2024 को रेजिस्टर्ड मैरिज की. इसके बाद शाम को ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया. इस दौरान कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए. सलमान खान इस मौके पर टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे. हनी सिंह का भी वीडियो खूब वायरल हुआ. वे भी अपनी दोस्त की शादी में खूब एंजॉय करते नजर आए. शादी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां की 40 साल पुरानी साड़ी पहनी थी जो पूनम सिन्हा ने अपनी शादी के दौरान पहनी थी. वर्क फ्रंट की बात ककें तो उनकी फिल्म ककूड़ा सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. उनकी फिल्म का सामना कमल हासन की इंडियन 2 से होगा.