रायपुर। भाजपा की दिल्ली में हुई बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक ली थी.
इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए थे. बैठक में संगठन के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही मंत्रिमंडल और निगम मंडल के विषय पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “कल हमने छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों के साथ बैठक की… हमारे मंत्री(धर्मेंद्र प्रधान) ने कहा है कि आरोपियों(NEET मामले में) को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जा रही है.”