Asli Awaz

आजकल गाड़ियों को भी लगाई जाती है ‘सुई’, जानिए आखिर क्या है वजह?

Car Paint Protection Film PPF: अगर हमें कोई बीमारी हो जाए तो डॉक्टर इलाज करने के लिए इंजेक्शन भी लगाते हैं. बच्चों के साथ-साथ कई बार बड़े भी सुई लगने के नाम से खौफ खाते हैं. इंसानों को इंजेक्शन लगना तो समझ में आता है, लेकिन अब तो गाड़ियों को भी इंजेक्शन लगने लगा है. शायद आपको इस बात पर यकीन ना आए, लेकिन यह पूरी तरह सच है. गाड़ियों में होने वाली एक दिक्कत को दूर करने के लिए सुई का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं कि गाड़ियों को इंजेक्शन के ट्रीटमेंट की जरूरत क्यों पड़ गई.

हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी पर स्क्रैच ना आए. इससे बचने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. स्क्रैच से बचाने के लिए पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF) का इस्तेमाल किया जाता है. पीपीएफ एक पतली, पारदर्शी प्लास्टिक की फिल्म होती है जिसे कार की बॉडी पर लगाया जाता है. यह फिल्म कार के पेंट को स्क्रैच यानी खरोंच आदि से होने वाले नुकसान और UV किरणों से बचाने में मदद करती है.

कब लगती है गाड़ी को ‘सुई’?

गाड़ी पर पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF) चढ़ाने के दौरान सुई का इस्तेमाल किया जाता है. पीपीएफ को गाड़ी की बॉडी पर चिपकाते समय कई बार हवा के बबल बन जाते हैं. ऐसा होना फिल्म के लिए सही नहीं है, क्योंकि इससे गाड़ी भद्दी दिखती है. पीपीएफ को साफ-सुथरा और क्लीन लुक देने के लिए इन बबल को हटाना बेहद जरूरी है. सुई की मदद से हवा के बबल को दूर किया जाता है.

‘सुई’ का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
अगर PPF में हवा बबल रह गए तो बॉडी की सुरक्षा भी कम हो सकती है. पीपीएफ एक्सपर्ट्स इन बबल को हटाने के लिए स्पेशल ‘सुई’ का इस्तेमाल करते हैं. ‘सुई’ को बबल के बीच में धीरे से चुभाया जाता है, जिससे हवा निकल जाती है और बबल गायब हो जाता है. इसी तरह जहां-जहां भी बबल होते हैं उन्हें सुई से हटाया जाता है ताकि पीपीएफ अच्छी तरह गाड़ी की बॉडी पर चढ़ जाए.

इन बातों का रखें ध्यान
पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF) आपकी कार के पेंट को बचाने का एक बेहतरीन तरीका है. अगर आप PPF लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एक एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल से इस काम को करवाएं. यह भी ध्यान रखें कि PPF लगाने के बाद भी, आपको अपनी कार की देखभाल करनी है. केवल पीपीएफ पर निर्भर रहने से आपका नुकसान हो सकता है, क्योंकि ये पूरी तरह स्क्रैच से बचाव नहीं कर सकती है. इसलिए गाड़ी की देखभाल करना जरूरी है.

 

CAPTCHA