Asli Awaz

तापी: बुजुर्ग पर बंदर ने किया जानलेवा हमला, बंदर को पकड़ने में जुटा वन विभाग

जिले के मुख्यालय व्यारा के मालीवाड इलाके में एक बुजुर्ग पर बंदर द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है. इस व्यक्ति का नाम अरुण खेड़वान है, जिस पर अचानक एक बंदर ने हमला कर दिया और उसके पैर पर गंभीर चोटें आई हैं. उनको व्यारा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें सूरत सिविल अस्पताल ले जाया गया. व्यारा शहर में बंदर के इतने गंभीर हमले की यह पहली घटना है. इसकी जानकारी मिलने के बाद व्यारा वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की है, लेकिन आम जनता वन विभाग से इस बंदर को जल्द से जल्द पिंजरे में बंद करने की मांग कर रही है.

CAPTCHA