Asli Awaz

भारत ने बनाया ऐसा विस्फोटक जो बदल देगा युद्ध की दिशा, जानें खासियत

भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार नए नए आयाम गढ़ रहा है. सेना को आत्मनिर्भर और ताकतवर बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसी के तहत भारतीय सेना ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु विस्फोटक बनाने में सफलता मिली है. पूरी तरह से स्वदेशी इस विस्फोटक को एसईबीईएक्स 2 (SEBEX 2 ) नाम दिया गया है. नौसेना ने इसका परीक्षण भी कर लिया है.

बताया जा रहा है कि यह ब्रम्होस वाले विस्फोटक से भी ज्यादा खतरनाक है. यह विस्पोटक अब तक बने गैर परमाणु विस्फोटों से 2.01 गुना ज्यादा घातक है. इससे न केवल भारत की मारक क्षमता में बढ़ेगी बल्कि दुनियाभर में इसकी मांग भी बढ़ेगी. तमाम देश इसे खरीदने के लिए आगे आएंगे.

मेक इन इंडिया पहल के तहत बनाया गया

एसईबीईएक्स 2 विस्फोटक को मेक इन इंडिया पहल के तहत सोलर इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (ईईएल) नागपुर ने बनाया है. भारतीय नौसेना का कहना है कि सोलर इंडस्ट्रीज द्वारा इन विस्फोटकों के विकास का मकसद हथियारों और गोला-बारूद की क्षमता को बढ़ाना है. हालांकि यह परमाणु आधारित नहीं है, लेकिन इसकी विनाशकारी क्षमता काफी ज्यादा है.

कितना खतरनाक है SEBEX 2

  • यह विस्फोटक मानक टीएनटी से 2.01 गुना अधिक घातक है. उच्च-पिघलने वाले विस्फोटक (एचएमएक्स) पर आधारित एसईबीईएक्स 2 दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु विस्फोटकों में से एक है.
  • इंडियन नेवी ने अपनी रक्षा निर्यात संवर्धन योजना के तहत SEBEX 2 की क्षमता का परीक्षण किया है साथ ही इसे प्रमाणित भी कर चुकी है. कुछ ही सेकेंड में यह विस्फोटक युद्ध की दिशा बदलने में सक्षम है.
  • SEBEX 2 बमों, तोपों के गोलों में बिना कोई ज्यादा वजन बढ़ाए समा सकता है. यह काफी तबाही मचा सकता है.
  • विस्फोटक के निर्यात की भी संभावनाएं हैं. दुनिया भर की सेनाएं अपनी वर्तमान हथियार प्रणालियों को और भी ज्यादा मजबूत बनाना चाहती हैं ऐसे में कई देशों में इसकी मांग बढेगी.
  • भारत का सबसे घातक विस्फोटक ब्रह्मोस बम लगाया जाता है, उसकी टीएनटी लगभग 1.50 है. वहीं वर्तमान विस्फोटक इससे दोगुना ज्यादा है.
  • SEBEX 2 को लड़ाकू विमानों, तोपखाने के गोलों और अन्य मिसाइलों में इस्तेमाल कर सकते हैं. विस्फोट करते ही यह फ्रेगमेंटेशन इफेक्ट के जरिए तबाही मचाने में सक्षम है.
  • SEBEX 2 दुश्मन के बंकरों, सुरंगों और किलेबंद ठिकानों को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. यह विस्फोटक को 6 महीने में तैयार किया जाएगा

सोलर इंडस्ट्रीज के अधिकारियों का कहना है कि ईईएल ने तीन नए विस्फोटक फार्मूलेशन विकसित किए हैं, जो मारक क्षमता में वृद्धि के साथ सशस्त्र बलों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

CAPTCHA