Asli Awaz

जूनागढ़: शेरों की हो रही अचानक मौतों पर रोक लगाने के लिए बनेगी नई SOP, ट्रेनों की गति होगी धीमी, हाई कोर्ट के आदेश का होगा पालन

एशियाटिक शेरों की अचानक हो रही मौतों पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा. अब ट्रेन 70 से 100 किमी नहीं बल्कि 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. इसके अलावा रेलवे ट्रेक के आसपास 50 से भी ज्यादा LED सोलर लाइट लगाई जाएगी.

इस संबंध में रेलवे और वन विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें DRM, CCF और अन्य सभी मुख्य अधिकारी मौजूद रहे. हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक शेरों की हो रही अकस्मात मौतों को रोकने के लिए नई SOP बनाई गई है. अन्य राज्यो में वन विभाग और रेल विभाग की SOP को ध्यान में रखते हुए SOP बनाई जायेगी. नई SOP हाई कोर्ट में पेश की जाएगी आपको बता दें, अमरेली के पीपावाव लिलिया रेलवे ट्रेक पर दिन में 25 ट्रेनें निकलती हैं.

CAPTCHA