Asli Awaz

मां ने 24 दिन की बच्ची को जिंदा कुएं में फेंका, कहा- बेटी पैदा करने से इज्जत हुई कम

बिलासपुर: मंगलवार को 24 दिन की बच्ची की हत्या के मामले में हत्यारे का पता चल गया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उस मासूम की मां है. निर्दयी मां ने ही अपनी 24 दिन की बच्ची को कुएं में फेंक दिया था. पूछताछ के दौरान पुलिस को महिला पर शक हुआ, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

24 दिन की बच्ची घर से अचानक हो गई थी गायब

मस्तूरी क्षेत्र के किरारी के रहने वाले करन गोयल ने 1 जुलाई को थाने पहुंचकर अपनी 24 दिन की बच्ची की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बच्ची एक महीने से भी कम उम्र की थी लिहाजा बच्ची के अपने आप इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं थी. मस्तूरी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और FIR दर्ज कर जांच शुरू की. एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड को बुलाकर घर और आसपास जांच की गई. घर के पास मौजूद कुएं में गोताखारों को उतारा गया. जिसमें बच्ची का शव मिला. बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस को इस बात का पूरा यकीन हो गया कि बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस ने बच्ची के माता पिता, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की.

मां ने अपनी ही बच्ची को क्यों मारा

पूछताछ के दौरान बच्ची की मां के चेहरे पर बेटी के जाने का दुख का भाव पुलिस को नजर नहीं आया. इस संदेह पर पुलिस ने आरोपी मां से कड़ी पूछताछ की. जिसके बाद महिला टूट गई और उसने बताया कि उसे लड़के की चाह थी लेकिन तीसरी बार भी उसकी लड़की ही हुई. बार बार लड़की होने से घर परिवार और समाज में उसका मान सम्मान कम हो जाएगा, इसलिए उसने अपनी बच्ची को जिंदा कुएं में फेंक दिया.

बिलासपुर पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. महिला की 2 और बेटी है. दोनों ही बेटियां छोटी है. बेटे की चाहत में आरोपी महिला के कृत्य ने मासूम बच्चियों को भी मां के प्यार से वंचित कर दिया.

CAPTCHA