Asli Awaz

दादरा नगर हवेली: सिलवासा के टोकरखाडा विस्तार के बगीचा गेस्ट हाउस में एक शख्स का रहस्यमयी हालात में टूटा पैर, जांच में जुटी पुलिस

रविवार को टोकरखाडा के बगीचा गेस्ट हाउस का एक मामला सामने आया. जिसमें बताया जा रहा है कि रूम बुक करने पहुंचे ग्राहक के दोनों पैर ऊपर से कूदने पर टूट गए. यह मामला रविवार सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है. जिसमें सिलवासा पुलिस को MLC के माध्यम से घटना की जानकारी मिली और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी.

इस मामले में गेस्ट हाउस संचालक का कहना है कि रूम बुक करने से पहले एक लड़की पहुंची जिसके बाद दो युवक थोड़ी देर बाद लड़की के पीछे वहां पहुंचे. रूम बुक करने से पहले ही लड़की और लड़के के बीच किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई. जिसके बाद लड़के ने बालकनी से छलांग लगा दी.

इस मामले में सवाल उठने लगे हैं कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो लड़के को ऊपर से छलांग क्यों लगानी पड़ी. युवक ने वहां से भागने का प्रयास क्यों किया. क्या गेस्ट हाउस के स्टाफ और उस लड़के के बीच भी कुछ घटना घटी थी, जिसमें अपनी जान बचाने के चक्कर मे युवक को ऊपर से छलांग लगानी पड़ी? या इसमें मामला कुछ और ही है??

हालांकि अब यह जांच पुलिस विभाग कर रहा है और गंभीरता से इसकी पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार घायल हुए शख्स के पैर में गंभीर चोट आई है, उसका नाम बृजभान सिंह है जिनकी उम्र 37 वर्ष बताई जा रही है.

जब यह घटना हुई तो बगीचा गेस्ट हाउस के संचालक ने पुलिस को क्यों जानकारी नहीं दी. ऐसे कई सवाल इस बगीचा गेस्ट हाउस को लेकर सामने आ रहे हैं. अब देखना है कि पुलिस उसे पर किस तरह से अपनी कार्यवाही करती है.

CAPTCHA