Asli Awaz

मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा… हाथ में संविधान की प्रति लेकर मखौल उड़ाता दिखा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भतीजा

यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ लेते आ रहा है. हंसते हुए शपथ ले रहे हमजा को ये कहते हुए सुना जा सकता है ‘मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा’. मैं वचन लेता हूं और मेरा वचन ही है शासन’. इस दौरान देखा सकता है कि एक युवती इस वीडियो रिकॉर्ड कर रही है.

हमजा मसूद इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद का बेटा है. उसके इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग उत्तर प्रदेश सरकार से एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं. हमजा मसूद के चाचा इमरान मसूद सहारनपुर नगर परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं. जिले की मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं.

ढाई दशक से राजनीति में हैं इमरान

इमरान करीब ढाई दशक से राजनीति में हैं. साल 2006 में उन्होंने चुनावी राजनीति की शुरूआत नगर पालिका से की थी. इसमें वो जीते और सहारनपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन बने थे. इसके बाद अगले ही साल वो विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ही कूद पड़े. इसमें वो मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जगरीश राणा को हराया.

मोदी लहर में राघव लखनपाल ने हराया

इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश विधान सभा की विशेषाधिकार समिति में सदस्य बनाया गया था. 2012 में विधानसभा चुनाव वो कांग्रेस के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से लड़े. इसमें वह बसपा के डा. धर्म सिंह सैनी से हार गए थे. 2014 के चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया, लेकिन मोदी लहर में वह बीजेपी के राघव लखनपाल के सामने बुरी तरह से हार गए थे.

CAPTCHA