ओलंपिक इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है. इसका आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा. भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है. भारत की नजर इस बार ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने पर है. गुरुवार को पीएम मोदी ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के एक बड़े दल से मिले थे. इस दौरान उनकी खिलाड़ियों से क्या बातचीत हुई इसका वीडियो सामने आ गया है.
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों से बातचीत में खेलो इंडिया के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से भी बातचीत की. पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा कि तुम्हारा चूरमा अभी तक आया नहीं, इसके जवाब में नीरज चोपड़ा ने कहा कि इस बार जरूर चूरमा लेकर आएंगे. फिर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है. बता दें, साल 2021 में जब नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आए थे, तब पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को नास्ते पर आमंत्रित किया था, इस दौरान पीएम ने नीरज चोपड़ा को स्पेशल चूरमा खिलाया था.
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मेरी कोशिश रहती है की खेल जगत के सितारों से मिलते रहें और चीजें जानते रहें. मुझे पक्का विश्वास है की इस बार भी आप भारत का नाम रौशन करेगें. उन्होंने आगे कहा कि मैं कई ऐसे खिलाडियों को जानता हूं, जो कभी भी परिस्थितियों को दोष नहीं देते हैं. वे मेहनत करके नाम कमाते हैं. ओलंपिक सीखने का भी बहूत बड़ा मैदान है और बहूत सारे खिलाडी सीखने के लिए खेलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बहूत सारे छात्र परिस्थिति को दोष देते है, उनके जीवन में कभी तरक्की नही हो सकती.
खेलो इंडिया पर क्या बोले खिलाड़ी?
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत के दौरान खिलाड़ियों से खेलो इंडिया के बारे में भी बात की. पीएम मोदी ने पूछा कि आप लोगों में से कितने लोग खेलो इंडिया से निकलकर खिलाड़ी बने हैं. पीएम मोदी के इस सवाल पर कई खिलाड़ियों ने हाथ उठाए. वहीं, शूटर मनु भाकर ने कहा कि मुझे खेलो इंडिया से काफी मदद मिली है. मैंने 2018 में नेशनल शूटिंग में गोल्ड जीता था. खेलो इंडिया से ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे काफी खिलाड़ी निकले हैं. यह मेरा दूसरा ओलंपिक है.